छत्तीसगढ़

चोरी के आरोप में लाठी, डंडे से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या

जशपुर।जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटाइकेला में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चार दोस्तों ने चोरी के आरोप में लाठी, डंडे से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी कर रही है।

रोहित नागवंशी 24 वर्ष ग्राम बटाइकेला का रहने वाला था। बताया जाता है कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी बुधन के घर के लोग कर्मा के लिए कपड़े खरीदने कांसाबेल गए हुए थे। वह वहां से लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर में सब कुछ अस्त-व्यस्त था। घर से दो कांसे की प्लेट गायब।

जिससे बुधन अपने पड़ोसी रोहित नागंवशी पर चोरी का संदेह करते हुए अपने साथी सिंभू, रातू और जेठू के साथ मिलकर रोहित नागवंशी की डंडे, व हाथ मुक्का से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक घर का इकलौता लड़का था।

घटना की सूचना पर कांसाबेल थाना प्रभारी एसआर भगत मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page