देश

Big News : महंगे रिचार्ज को उपयोगकर्ताओं ने कहा अलविदा… टेलीकॉम कंपनियों ने एक महीने में गंवाए एक करोड़ ग्राहक

नई दिल्ली।भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में सितंबर 2024 के दौरान ग्राहकों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में रिलायंस जियो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। एक महीने में जियो ने 7.97 मिलियन यानी 79.7 लाख ग्राहक खो दिए। अब जियो की वायरलेस ग्राहक संख्या 463.7 मिलियन यानी 46.3 करोड़ रह गई है।


कुछ महीने पहले देश की तीन प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान महंगे किए हैं। पहले तो मजबूरी में लोगों ने महंगे रिचार्ज कराए, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रिचार्ज महंगा करना टेलीकॉम कंपनियों को महंगा पड़ने लगा है। महज एक महीने में 10 मिलियन यानी 10 करोड़ ग्राहकों ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अलविदा कहा है।


ट्राई ने जारी किया डाटा…

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को लेकर डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक सितंबर 2024 में एक करोड़ ग्राहकों ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को छोड़ दिया है। इसी अवधि में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को जबरदस्त फायदा हुआ है। बीएसएनएल ने इस अवधि में 8.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई के मुताबिक देश में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 1.156 अरब हो गई, जो 0.87% मासिक गिरावट दर को दर्शाती है।

जियो को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान…

भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में सितंबर 2024 के दौरान ग्राहकों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में रिलायंस जियो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। एक महीने में जियो ने 7.97 मिलियन यानी 79.7 लाख ग्राहक खो दिए। अब जियो की वायरलेस ग्राहक संख्या 463.7 मिलियन यानी 46.3 करोड़ रह गई है।

भारती एयरटेल ने गंवाए 14.3 लाख ग्राहक…

इस अवधि में एयरटेल ने 1.43 मिलियन यानी 14.3 लाख ग्राहक गंवाए हैं जिसके बाद एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 383.4 मिलियन यानी 38.3 करोड़ हो गई।

वोडाफोन आइडिया ने भी खोए ग्राहक…

वोडाफोन आइडिया को 1.55 मिलियन यानी 11.5 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ और अब इसके ग्राहक 212.4 मिलियन यानी करीब 21.2 करोड़ रह गए हैं।


बीएसएनएल का हुआ फायदा- इस दौरान बीएसएन एल ने लाभ कमाया और इसकी ग्राहक संख्या बढ़कर 91.8 मिलियन यानी करीब 9.1 करोड़ हो गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page