छत्तीसगढ़शहर

ईडी की छापेमारी आज किस अधिकारी और कारोबारी के यहां पड़ी आईये जाने

मुख्यमंत्री की भविष्यवाणी सच निकली – सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही ED की छापेमारी को लेकर आशंका जताई थी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुबह से ही कोल कारोबारी और खनिज विभाग के अफसरों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है ।यह कार्रवाई आयकर के कोरबा से जुड़े माइनिंग और प्रशासनिक अफसरों के यहां छापों के सिलसिले में की जा रही है।

इनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और उनके पति संचालक खनिज जयप्रकाश मौर्य, एक संयुक्त संचालक और भी शामिल हैं। यह कार्रवाई महासमुंद में एक पूर्व विधायक समेत एक दर्जन ठिकानों पर जांच शुरू हो गई है। दो माह पूर्व इनमें से कुछ कोल कारोबारियों और खनिज अफसरों के यहां आयकर छापे में मिले इनपुट के बाद आयकर विभाग ने ईडी के शेयर किया था। इन अफसरों से भोपाल में कल पूछताछ चल रही है। इनमें डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग शिव शंकर नाग भी शामिल हैं। इसके बाद ही ईडी ने यह दबिश दी है। इसी तरह से ईडी की टीम बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, उनके दामाद सूर्यकांत तिवारी, एलके तिवारी, बादल मक्कड़, सन्नी लुनिया, अजय नायडू को भी घेरे हुए है।इन सभी के निवास के बाहर केंद्रीय बल के जवान तैनात।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page