छत्तीसगढ़रायगढ़

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया

रायगढ़।जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसका थीम था चुनाव के रंग छत्तीसगढ़ सभ्यता एवं संस्कृति के संग इस कार्यक्रम का अयोजन 28 छत्तीसगढ़ बटालियन के करनल संतोष रावत के कुशल नेतृृत्व एवं मार्गदर्शन में अयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए रायगढ़ जिले के सीईओ माननीय जितेंद्रर यादव जिन्होने कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्टात्री देवी मां सरस्वती के समकक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके की उसके पश्चात् एनसीसी कैडेट्स ईशा यादव द्वारा सरस्वती वंदना गाई गई तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डा प्रीति बाला बैस द्वारा स्वागत उद्बोधन अतिथि सत्कार हेतु दिया गया और पुनः ईशा यादव द्वारा स्वागत गीत अतिथियों के सत्कार हेतु गाया गया श्री जितेंद्र यादव सीइओ को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति बाला डॉ रविंद्र कौर चौबे, सुश्री शारदा पांडे ,लेफ़्टिनेंट शारदा घोघरे द्धारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य के संबंध में विस्तृत जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से केडेट्स रोहन झा एवं ईशा यादव द्वारा दी गया जिसमें छत्तीसगढ़ के इतिहास, भौगोलिक एवं आर्थिक जानकारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ कला संस्कृति, पर्यटन स्थल, महत्वपूर्ण चर्चित व्यक्तियों,वीर शहीदों ,महत्वपूर्ण स्मारकों के संबंध मे, साथ ही विभिन्न अवसरों पर किया जाने वाले पारंपरिक नृत्य एवं भोज पदार्थ आदि की जानकारी भी विस्तार पूर्वक बताई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री जितेंद्रर यादव सीईओ रायगढ़़ ने भी एनसीसी केडेट्स एव छात्रा-छात्राओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया और साथ ही भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.एनसीसी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कैडेट्स को और उन के सामाजिक एवम सामुदायिक विकास के क्षेत्र में योगदानों के दिए उन्हें मेडल एवं प्राइस डिस्ट्रिब्यूट किया।


साथ ही श्री जितेंद्रर यादव ने सिगनेचर कैंपेन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एवं एनसीसी कैडेट्स को मोटिवेट भी किया कि 17 नवंबर को चुनाव के दिन वोटिंग करने पोलिंग बूथ ज़रूर जाये साथ ही घरवालो एवम पास पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें ताकि रायगढ़़ जिले में 100% मतदान हो सके एनसीसी केडेट्स ने सीईओ श्री जितेंद्रर यादव सर को स्वयं के द्धारा निर्माण किये गये छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों के माडल दिखाएं और साथ ही बांस से निर्मित सूप पर आदिवासीय कला-कृतियां को दिखाया. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्वेश्य आदिवासीय कला एवम संस्कृति को बढ़ावा देना था साथ ही यहाँ की प्रतिभाओं को राज्यों स्तर पर होने वाली प्रदर्शनियां में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था आधिकांश थर्माकोल पर पेंटिग्स श्री दिंगबर सिदार ने बनाई साथ ही संजय नाग ने भी बनाई, ओर भी एनसीसी कैडेट्स सपना तिवारी ने भी बनाई, सुपो पर पेंटिग्स संजना कश्यप, शैफाली, सिद्धि गुप्ता, सोनल मौर्या,आदि ने की, साथ ही कैडेट्स के द्धारा मटके के ऊपर भी आदिवासीय कला-कृतियां बनाई गई महाविद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने विभिन्न पारंपरिकता वेशभूषा मे देश के विभिन्न राज्यों मे होने वाले पारंपरिकता नृत्य को प्रस्तुत किया।


सारे कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे द्वारा किये गया. कार्यक्रमों में विशेष सहयोग डॉ रविंद्र कौर चौबे, सुश्री शारदा पांडे का रहा, कार्यक्रम मे उपस्थिति फिजिक्स विभागा् की अंकिता सिद्दार्थ, राकेश गिरी की रही कार्यक्रमों में विशेष सहयोग रहा शिखा सिंह ,साक्षी सिंह,प्रीति निषाद शारदा साव हितेश कुमार भारद्धाज नवेंद्र ,हरीश कुमार,संग्राम, एकांश इरफ़ान,काजल, प्रिया अदक, कल्पना, सुजॉय, निशा आदि की रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page