छत्तीसगढ़

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लगा बड़ा झटका : 50 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ,भूपेश सरकार के कार्यों से हैं प्रभावित,भूपेश सरकार सर्वजन हिताय में कार्य कर रही है कार्य और छत्तीसगढ़ियावाद को दे रही बढ़ावा,भूपेश है तो भरोसा है स्लोगन हो रहा चरितार्थ

कुनकुरी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया भाजपा का दामन छोड़ने वाले तपकरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि भूपेश बघेल की सरकार के कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर वे कांग्रेस का दामन थाम रहे क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है।

ज्ञात हो कि राज्य की भूपेश सरकार ने सभी वर्ग धर्म जाति व समुदाय के लिए कई लाभकारी योजनाओं का सफल संचालन और क्रियान्वयन किया है जिसका सीधा प्रभाव आमजनों तक पड़ता स्पष्ट दिख रहा है। कांग्रेस के स्लोगन भूपेश है तो भरोसा है बात को तब और भी बाल मिला जब कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में खुद भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सरकार की योजनाओं अंतर्गत मिल रहे लाभ से प्रेरित होकर भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।यह घटना रविवार की रात्रि घटित हुई जब भाजपा के सोशल मीडिया पदाधिकारी राजू श्रीवास के नेतृत्व में 50 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामने विधायक यूडी मिंज के निवास पहुंच गए और यहां भूपेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुवे कांग्रेस का विधिवत दामन भी थाम लिया।

इस अवसर पर नव कांग्रेस प्रवेशित राजू श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सर्वजन हिताय में कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा दे रहे है।क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुवे मैं काफी प्रभावित हूं और इससे प्रभावित होकर मैं कांग्रेस प्रवेश कर रहा हूं । उनके तरफ से मंडल अध्यक्ष भाजपा को बयायदा विधिवत भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश करने संबंधी पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इफ्तिखार हसन, उपसरपंच बेमताटोली पंकज गुप्ता,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सचिन बंग ,चंद्रशेखर चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष कुनकुरी,किशन सिंह युवा उपाध्यक्ष फरसाबहार ब्लॉक अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page