नई दिल्ली।देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की ओर से ’राष्ट्रपत्नी’ कहने के बाद सियासी गलियारों पर बवाल मच गया था। मुद्दा संसद के दोनों सदनों पर गूंजा, पक्ष और विपक्ष नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। भारी बवाल के बादा आखिरकर अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त कर दिया है।
दरअसल एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मंत्री पद से बार्खस्त कर दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इसकी जांच की तो पाया कि ये दावे फर्जी हैं, सरकार ने ऐसा कोई भी एक्शन नहीं लिया है।
पीआईबी ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के बाद कहा है कि ये दावा फर्जी है, सरकार ने ऐसा कोई भी एक्शन नहीं लिया है। साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि कोई भी मैसेज शेयर करने से पहले सत्यता की जांच जरूर कर लें।