शहर

तेज रफ्तार का कहर और दुर्घटनाओं का सिलसिला क्षेत्र में जारी है साहब..

प्रातःकाल बस दुर्घटना में दो की मौत तो उसी रात को केसीएल कंपनी की अनियंत्रित डम्फर ने ले ली एक 25 वर्षीय युवक की जान

रायगढ़। घरघोडा क्षेत्र का हादसों का दिन रहा कल सिटी बस एक्सीडेंट, ट्रेलर एक्सीडेंट और कल रात लगभग 9 बजे एनटीपीसी तिलाइपाली के प्रभावित ग्राम रायकेरा बिछीनारा चौक के पास एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल की अयचार डम्फर सरल क्र DPV – 472 की चपेट में लेने से युवक रमेश दास महंत उम्र 25 वर्ष सल्हेपाली की मौके पर मौत हो गई । वही 2 अन्य का उपचार जांरी है ।

घटना से क्षेत्र के लोगो मे एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के खिलाफ लोगो मे आक्रोश फैल गया शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया था। घटना की सूचना एसडीओपी दीपक मिश्रा को मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।

एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के खिलाफ लोगो के आक्रोश को शांत कराने एएसपी संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्राएसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी मौके पर पहुँचे और परिजनों ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया। परिजनों के मांग के अनुसार उपस्थित अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को केसीएल कंपनी से 50 हजार नगद मुआवजा राशि देने 4.50 लाख चेक दिया गया व 2 लोगो को केसीएल कंपनी में नौकरी दिलाने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने 5 घंटे बाद चक्का जाम स्थगित किया गया है। मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले कर आगे के कार्यवाही में जुट गई है एसडीएम के निर्देशानुसार प्रशासन की तरफ से तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार राम सेवक सोनी ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page