प्रदेश में आई ए एस सहित कारोबारियों के कई ठिकानों पर ई डी ने मारा छापा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। *मिली जानकारी के मुताबिक आज अलसुबह लगभग 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है।* *सीनियर IAS अधिकारी के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है।* इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 2004 बैच के IAS अनबलगन पी.के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची हुई है। वहा ED की टीम दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं। वहीं ऐश्वर्या किंगडम निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन, कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार के ठिकानों पर भी ED की खोजबीन जोरों से चल रही है।पटेल ट्रांसपोर्टर्स विपुल पटेल के रायपुर , कोरबा, दुर्ग , महासमुंद और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है । जानकारी मिली है कि ईडी को गरियाबंद -रायपुर रोड पर छत्तीसगढ़ के एक आईएएस द्वारा कीमती जमीन को कम कीमत पर खरीदी किए जाने के कागजात पिछले छापेमारी के दौरान मिले थे। इस बार भी दस्तावेजों की तलाशी जारी है । उस जमीन के आसपास कई और आईएएस सहित कारोबारियों के द्वारा उसी तर्ज पर निवेश किए गए थे।* जानकारी के मुताबिक और भी बड़े अधिकारियों के यहां ईडी रेड कर सकती है।