अन्य

राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने लगाया शिविर…

मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ..

रायगढ़।राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की जिला इकाई द्वारा मानवाधिकार दिवस पर रविवार को सुबह 10 बजे से स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवाइयां लीं।

संगठन के स्थापना दिवस आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन मंडावी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष डा. रजिन्दर सिंह, जिलाध्यक्ष कुंजराम प्रधान, सचिव कमल प्रधान, महिला विंग जिलाअध्यक्ष श्रीमती पूनम द्विवेदी, संरक्षक महादेव अग्रवाल, डा. हेमंत कुमार स्वर्णकार, डा. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। उसके बाद अतिथियों व संगठन के पदाधिकारियों ने मानवाधिकार पर वक्तत्व देते हुए राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्यों पर प्रकाश डाला। शिविर में आए मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हेें उचित सलाह व परामर्श दी। जरूरत के मुताबिक निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर में डॉ. ईती सिंह राजपूत (एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, युनानी, प्रकृतिक चिकित्सा ), डॉ. मनोहर लाल पटेल (एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, जनरल फिजिशियन), डॉ. महेन्द्र सिंह ठाकुर (एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, युनानी,जनरल फिजिशियन), डॉ. राहुल ठक्कर (योगा एवं आयुर्वेद, जनरल फिजिशियन), डॉ. बाला (बावासीर विशेषज्ञ), डॉ. भरत लाल साव (पाइल्स मुक्त अभियान विशेषज्ञ), डॉ. लक्ष्मण कुमार झरिया (विशेष चिकित्सा सलाहकार) ने सेवाएं दीं। शिविर को सफल बनाने में ब्यूरो के सदस्यगण सत्यावान चौधरी, विवेक बैस, , छत्रर जी, लंबोदर जी/ सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page