वार्ड नं 27 के पार्षद उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी होगी रानी सोनी

रायगढ़।वार्ड नं 27 में स्व संजना शर्मा के निधन के बाद वार्ड नं 27 में 9 जनवरी को होने जा रहे उप चुनाव के लिए जिला कांग्रेस भवन में वार्ड नं 27 में होने जा रहे उप चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चयन समिति कि एक अतिआवश्यक बैठक कांग्रेस भवन में आज रखी गयी थी।
उक्त बैठक में रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक सम्मानीय श्री प्रकाश नायक जी,जिला कांग्रेस के सम्मानीय अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला जी,महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी,सभापति सम्मानीय जयंत ठेठवार जी,एवम ब्लाक अध्यक्ष श्री मदन महत जी ने सभी प्रत्याशी पर अपने अपने विचार रखे अंत मे सभी ने रानी सोनी के नाम पर वार्ड नं 27 पार्षद उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के लिए मुहर लगाई