छत्तीसगढ़

इस थाने में नीलामी के दौरान कौड़ियों के दामों में कार और बाइक बिकी

बलौदाबाजार।कौड़ियों के दामों में कार और बाइक बिकी यहां नीलामी के दौरान करीब 6 चार पहिया वाहन सिर्फ 61 हजार में बिक गई। वहीं, 97 दुपहिया वाहन 1 लाख में बिक गए। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि सिर्फ हजार-बारह सौ में बाइक्स और 10 हजार के दाम में कार बिक गई। यह वाहनें कई समय से थानों और चौकियों में जगह घेर कर खड़ी थी।

दरअसल जिले में थाना और चौकियों के निरीक्षण के दौरान, थाना परिसर में बिना रिकॉर्ड और बेवजह कई वाहन रखे हुए पाए गए थे। इनका किसी भी प्रकार का लेखा-जोखा थाना या चौकी के रिकॉर्ड में नहीं था।

इसके साथ ही इनमें से अधिकांश वाहन कंडम हो चुके थे। ये बेवजह थाना परिसर की जगह घेरे हुए थे। साथ ही इनके रखरखाव में भी अनावश्यक रूप से पुलिस बल व्यस्त रहता था। इन समस्त वाहनों की पहचान कार्यवाही कर

इससे थाना/चौकी परिसर में अन्य कार्य के लिए पर्याप्त जगह खाली हो जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर किया और थाना/चौकी में पड़े इन वाहनों का, जप्त वाहन के रूप में जांच-तस्दीक और पहचान कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ जिले के समस्त थाना और चौकी में रखें इन वाहनों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही को संपादित किया। संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात इन सभी जप्त वाहनों के लिए आज रक्षित केंद्र परिसर बलौदाबाजार में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 61 बोलीकर्ता शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page