यात्रियों से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर 1 की मौत 12 घायल…
बेमेतरा।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सरगाँव शासकीय अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहाँ यहाँ तेज रफ्तार यात्री बस खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार अफरातफरी मच गयी।जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा बेमेतरा के नादघाट में बिलासपुर,रायपुर मार्ग नेशनल हाईवे पर हुआ है।
जहाँ यात्रियों से भरी बस खड़ी ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार एक यात्री की मौत हो गयी। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है,घायल यात्रियों में महिला यात्री भी शामिल बताए जा रहे है।इधर हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। वहीं सूचना मिलने के बाद नादघाट पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।