13 वर्ष की बच्ची से गैंगरेप,76 साल के वृद्ध ने 10 रूपए का लालच देकर परिजनों के साथ कचरा बीनने का काम करने वाली मासूम को,बनाया अपनी हवस का शिकार…शर्मनाक
बलौदाबाजार।13 साल की मासूम से एक वृद्ध और अधेड़ ने गैंगरेप किया। 76 साल का बूढ़ा 10 रुपए का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया और रेप किया। पास के दुकानदार को पता चला तो उसने भी बच्ची को शिकार बनाया। तीन दिनों तक दोनों दुष्कर्म करते रहे। तीसरे दिन पड़ोसी महिला ने देखा तो मामला खुला। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली से करीब 5 किमी दूर एक गांव में रहने वाली 13 साल की बच्ची बेहद गरीब परिवार से है। वह परिजनों के साथ कचरा बीनने का काम करती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्ची को गांव के ही 76 साल के आरोपी कुंजराम वर्मा ने देखा तो उसे बुलाया। फिर 10 रुपए देने की बात कहकर अपने घर ले गया। उस समय घर के सभी लोग काम से बाहर गए हुए थे। वहां आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी ने फिर बच्ची को बुलाया और दुष्कर्म किया।
पड़ोसी महिला ने देखा तो खुला मामला दूसरे दिन बच्ची को कुंजराम के घर से बाहर निकली तो पास के दुकानदार 47 साल के रमेश वर्मा ने देख लिया। संदेह होने पर उसने पूछताछ की और आरोप है कि उसने भी 10 रुपए देकर अगले दिन बच्ची से दुष्कर्म किया। उसके बाद रमेश के घर से बच्ची बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाली महिला को शक हो गया। उसने बच्ची से पूछताछ की और उसे लेकर परिजनों के पास पहुंची। इसके बाद दुष्कर्म का पता चला। फिर शनिवार रात करीब 2 बजे बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और लड़की के बयान लिए। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-376 डी और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार भी कर लिया है। दोनों से पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है। आशंका है कि लड़की से पहले भी इस तरह से दुष्कर्म किया गया होगा।
ENGLISH – READ
13-year-old girl gang-raped, 76-year-old made a victim of her lust by luring 10 rupees..shameful
Balodabazar:- A 13-year-old old and middle-aged gang-raped. The 76-year-old took the girl with him with the lure of Rs 10 and raped her. When the nearby shopkeeper came to know, he also made the girl a victim. For three days both kept on raping. On the third day the neighboring woman saw the matter open. After this the girl was admitted to the hospital. where his condition remains critical. Police has arrested the two accused. The matter is of City Kotwali area.
According to the information, a 13-year-old girl living in a village about 5 km from Kotwali is from a very poor family. She works as a waste picker with her family members. It is being told that on Thursday, 76-year-old accused Kunjram Verma of the village saw the girl and called her. Then after saying to give 10 rupees, he took him to his house. At that time everyone in the house was out of work. There the accused raped the girl. The next day the accused again called the girl and raped her.
When the neighbor woman saw the open matter On the second day, when the girl came out of Kunjram’s house, Ramesh Verma, 47, saw the nearby shopkeeper. On suspicion, he interrogated and it is alleged that he also raped the girl the next day by giving 10 rupees. After that when the girl came out of Ramesh’s house, the woman living in the neighborhood got suspicious. He interrogated the girl and took her to the relatives. Then the rape came to light. Then on Saturday night around 2 pm, the family reached the hospital with the girl.
Both the accused were arrested There the doctors have confirmed the rape after investigation. On getting the , the police also reached and took the statement of the girl. At present the condition of the girl is critical. Police have registered a case against the accused under Section-376D and POCSO. Both the accused have also been arrested on Sunday. Both are being interrogated. It is being told that the accused have confessed to the rape. It is feared that the girl may have been raped in this way before..