वाहन की डिक्की से 15 हजार की उठाईगिरी करने वाले आरोपी, चंद घंटों के भीतर पुलिस के गिरफ्त में
खरसियां/रायगढ़। 26 दिसंबर की दोपहर खरसिया के पुराना रेल्वे फाटक के समीप बाइक खड़ी कर फल खरीदने के दौरान एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया । युवक कुछ समय पहले खरसिया के स्टेट बैंक से ₹49,000 रूपये निकाला और घर जा रहा था । उठाईगिरी के घटना की सूचना शाम को पीड़ित ने चौकी प्रभारी खरसि या उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को दिया गया । चौकी प्रभारी पीड़ित से उठाईगिरी करने वाले आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर अपने स्टाफ को संदेहियों की पतासाजी में लगाया गया, एक के बाद एक दो संदेहियों को कल ही हिरासत में लेकर चौकी लाया गया, जिनसे चोरी की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आरोपियों के साथी अपचारी बालक को आज हिरासत में लिया गया है ।
घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता पीड़ित पृथ्वीदास महंत पिता स्व मंथीर दास उम्र 24 साल निवासी ग्राम फुलबंधिया थाना खरसिया के द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/12/2022 को अपने साथी महेश सतनामी के साथ मोटर सायकल में धान का रूपये निकलवाने भारतीय स्टेट बैंक खरसिया आया था । बैंक से 49,000 रूपये निकाला जिसमें से 100-100 के नोट कुल 15,000 रूपये को अपनी मोटर सायकल के डिक्की में रखकर लॉक किया और 500-500 रूपये के कुल 34,000 रूपये को पेंट के जेब में रखा कर घर जा रहा था । रास्ते में खरसिया के पुराना फाटक के पास दोपहर करीब 03:00 बजे बाइक खड़ा कर फल खरीद कर वापस बाइक के पास आया तो देखा बाइक का डिक्की खुला हुआ था, उसमें रखे 15,000 रूपए नहीं थे । पीड़ित बताया कि उसने बाइक के पास दो संदिग्ध लड़कों को खड़े देखा था, जिन्हें देखने पर पहचान लेगा । पीड़ित के आवेदन पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर चोरी (धारा 379 भादवि) का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध का अपराध दर्ज कर पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ संदेहियों की पतासाजी में जुट गये ।