सर्पदंश से 16 वर्षीय बालिका की मौत
नारायणपुर।जशपुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र में सर्प दंश से 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जब तक छात्रा का इलाज हो पाता तब तक काफी समय बीत जाने से उसकी मौत हो गई। पी एम रिपोर्ट में सर्प दंश से मौत की पुष्टि हुई है।
ज्ञात हो कि नारायणपुर निवासी 16 वर्षीय छात्रा भारती यादव अपने घर में खाट पर सो रही थी, इस दरमियानी रात्रि 3 बजे उसके शरीर में चुभन हुआ और उसके बाद शरीर में दर्द बढ़ने जिसके उपरांत सुबह 7 बजे के आसपास उसके मुँह से झाग भी निकलने लगा। उक्त स्थिति देख परिजन छात्रा को तत्काल कुनकुरी के हॉली क्रॉस अस्पताल ले गये,जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत किस वजह से हुई जानने चिकित्सकों के द्वारा छात्रा का पी एम किया गया जिसमें सर्प दंश की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने बताया की जहरीले सर्प के काटने की वजह से फैले जहर के कारण छात्रा की मौत हुई है। पी एम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।