जेल की दीवार से कूदकर 2 विचाराधीन कैदी तड़के फरार हो गए है,पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की खोज में जुटा
जशपुर।जिला जेल से कैदी भागने की एक घटना सामने आ रही है यह घटना रात की है या अहले सुबह की इसका खुलासा अभी नही हो पाया है ।फिलहाल की जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और पुलिस हरकत में दिखने लगी ।इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कैदी जेल से अहले सुबह फरार हुए होंगे।
जानकारी के मुताबिक भागे हुए दोनो विचाराधीन कैदी हैं,एक 302 और दूसरा 376 का आरोपी है ।
कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है,अभी कैदी के भागने की सूचना मिली है ।
आपको बता दें कि 2008 में जशपुर जिला जेल में जेल ब्रेक की बड़ी वारदात हुई थी ।यहां के 7 कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे ।10 साल बाद जेल से कैदियों के भागने की यह दूसरी घटना घटित हुई है ।