2026,छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से.. अंबिकापुर में पारा 3.5°C,

छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
नए साल के पहले दिन भी प्रदेश के बड़े हिस्से में शीतलहर का प्रकोप जारी है मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई इलाके जबरदस्त ठंड की चपेट में हैं बर्फीली हवाओं के कारण सुबह और रात के वक्त ठिठुरन काफी बढ़ गई है।
बीते 24 घंटों में सरगुजा संभाग का अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया वहीं, अन्य प्रमुख शहरों की स्थिति इस प्रकार रही।
दुर्ग: 8.2°C , राजनांदगांव: 8.5°C , जगदलपुर: 9.0°C, रायपुर: 10.7°C, बिलासपुर: 10.8°C
राजधानी रायपुर की बात करें तो 1 जनवरी को सुबह के वक्त हल्की धुंध (Mist) छाए रहने की संभावना है। शहर का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 12°C के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
तापमान में वृद्धि होगी। अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे हाड़ कपाने वाली ठंड से मामूली राहत मिलेगी। राहत का यह दौर छोटा होगा, क्योंकि इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होने के आसार हैं।
गुरुवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और फिलहाल किसी भी जिले के लिए भारी बारिश या ओलावृष्टि की चेतावनी जारी नहीं की गई है।




