28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कर्नल संतोष रावत एवं शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति , स्किल डेवलपमेंट पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…

28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कर्नल संतोष रावत एवं शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ललित प्रकाश पटेरिया के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्किल डेवलपमेंट पर किया गया…

रायगढ़।इस कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल संतोष रावत द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता मार्केटिंग मैनेजर श्री अखिलेश्वर शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट करके की गई।

इस स्किल डेवलपमेंटल कार्यशाला का आयोजन का उद्वेश्य एनसीसी केडेट्स एवं महाविद्यालयीन छात्रा-छात्राओं को मल्टीमिडिया, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग एवं कॉमिक डिजाइनिंग जैसी फिल्ड में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रशिक्षण प्रदान करना था । ताकि वे इस क्षेत्रों में अपना कैरियर निर्माण कर सके इस कार्यशाला में प्रशिक्षण ऐरिना ऐनीमेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता एवं मार्केट मैनेजर श्री अखिलेश्वर शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने पीपीटी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से ऐनीमेशन, विजुअल ईफेकट, ग्राफिक डिजाइनिंग एवं कामिक संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की जिसमें उन्होंनेे क्लासिकल ऐनीमेशन,2D ऐनीमेशन एवं 3D ऐनीमेशन के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ ही उन्होंनेे इस ऐनीमेशन को बनाने में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयरों के बारे मे भी चर्चा की विजुअल इफैक्ट मल्टीमीडिया वेब डिजाइनिंग कामिक डिजाइन आदि के जानकारी दी उन्होंनेे एन सी सी एवं महाविद्यालयीन छात्रा-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से उनकी संस्थान से प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्मों मे काम करके बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं उन्होंनेे कहा कि यह उभरता हुआ क्षेत्र हैं और इस क्षेत्र में प्रशिक्षित व्यक्ति 100% रोजगार की गारंटी रहती हैं साथ ही वो इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार इस क्षेत्र में बना सकते हैं।

इस कार्यक्रम का संयोजन लेफ्टिनेंट शारदा घोगरे के द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता लेफ्टिनेंट सरिता देवी, फर्स्ट ऑफिसर संतोष साहू, फर्स्ट ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी, थर्ड ऑफिसर विनोद कुमार षड़ंगी इस कार्यशाला में 450 एनसीसी कैडेट्स एवं 1200 छात्र-छात्राएं किरोड़ीमल शासकीय कला एवं वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्राएं भी रहे इस कार्यक्रम में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रीति बाला बेस एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य जे के बघेल भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना किया उन्होंने कहा इस तरीके के स्केल बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर होना चाहिए ताकि छात्र- छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स भी लाभान्वित हो सके कार्यक्रम के अंत में कर्नल संतोष रावत द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एरेना एनीमेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता एवं मार्केटिंग मैनेजर श्री अखिलेश्वर शर्मा जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके की गई।

साथी अरेना एनीमेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता एवं किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रीतिबाला बेस द्वारा एम यू ओ पर हस्ताक्षर किया गया