4 लाख की 420 ठगी मामले में 3 गिरफ्तार
अंबिकापुर। पुलिस ने एक बार बेच चुके जमीन को फिर से बेचने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भटगांव निवासी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 3 वर्ष पहले ग्राम दुरती का अनुज गुप्ता उसे बताया कि उसका साथी अंकित गुप्ता अपने ग्राम मरहट्टा की जमीन बेचना चाह रहा है, सेटलमेंट वाली भूमि है, जमीन खरीदी-बिक्री में कोई दिक्कत नहीं आएगी, जिससे वह अनुज गुप्ता की बातों पर विश्वास कर अपने परिजन के साथ ग्राम दुरती जाकर अनुज गुप्ता के माध्यम से अंकित गुप्ता और प्रदीप गुप्ता से मिलकर बातचीत की।
अंकित ने बताया कि वह ग्राम मरहट्टा के बलदेव बरगाह से जमीन का मुख्तारनामा में लिया है। भूमि सेटलमेंट की है। जमीन खरीदी-बिक्री में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उसकी बात का समर्थन अनुज और प्रदीप करते हुए जमीन दिखाए। जमीन पसंद आने के बाद जमीन का 4 लाख रुपए में सौदा तय कर एडवांस के तौर पर 1 लाख 50 हजार अनुज के हाथ से अंकित को नकद दिया और अंकित, अनुज व प्रदीप द्वारा पीड़ित से 1 लाख 50 हजार रुपए और प्राप्त कर लिए।
बाकी 1 लाख रुपए प्राप्त कर उप रजिस्ट्रार कार्यालय में अंकित गुप्ता द्वारा बिक्री कर दी, जबकि यह भूमि को पहले ही अंकित ने दुलारे खान निवासी जरही को रजिस्ट्री कर बिक्री कर चुका था। अंकित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता व अनुज गुप्ता को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि ठगी की राशि को तीनों बांट लिए और पैसों को निजी उपयोग में खर्च कर दिए। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।