
MLA देवेंद्र यादव को HC से झटका, जमानत याचिका खारिज….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
बता दें कि हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर आज शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। दरअसल, पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा के केस में विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिंदल कंपनी स्टोर से लाखों की कॉपर चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में जिंदल कंपनी के स्टोर से कॉपर की बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। कंपनी के स्टोर इंचार्ज नेमिश पटनायक की शिकायत पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 01-02 जनवरी की रात, जिंदल कंपनी के स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार ने गोदाम का ताला टूटा पाया। अंदर से लगभग 400 किलोग्राम कॉपर, जिसकी कीमत ₹2,40,000 है, चोरी हो चुकी थी। सूचना पर थाना तमनार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध [04/2025 धारा 331(4),305,3(5)] पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। संदिग्धों की पहचान करते हुए राज यादव उर्फ यशराज, पवन यादव, इकराम खान, अशोक केवट और कमलेश यादव उर्फ नानू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकारते हुए चोरी के माल को झाड़ियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 400 किलोग्राम कॉपर (तार और रॉड), 8 बोरियों में छिपा हुआ, और वारदात में उपयोग किए गए दो वाहन – होंडा लियो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी (कुल कीमत ₹1,30,000) बरामद किए। कुल बरामदगी की कीमत ₹3,70,000 है।
गिरफ्तार आरोपी …
01. राज यादव उर्फ यशराज पिता शुकलाम्बर यादव उम्र 22 साल साकिन तमनार इंदिरा नगर जिला रायगढ़
02. पवन यादव पिता पुरूषोत्तम यादव उम्र ३० साल सा. रायगढ़ चांदनी चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़
03. इकराम खान पिता सुलेमान खान उम्र 20 साल सा. रायगढ़ चांदनी चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़
04. अशोक केंवट पिता सीताराम केवट उम्र 30 साल सा. रायगढ़ तुर्कापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़
05. कमलेश यादव उर्फ नानू पिता रमेश यादव उम्र 23 साल सा. गोपालपुर थाना चक्रघरनगर रायगढ़
चाय के लिए मर्डर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया वार…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया। मामला कंवर चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली का है। परिजन घायल महिला को जिला अस्पताल धमतरी लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम ईश्वरी साहू (35) बताया जा रहा है, वहीं आरोपी पति का नाम केवल साहू (40) है। उनके 2 बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। लड़का 6वीं क्लास में पढ़ता है और लड़की चौथी कक्षा में पढ़ती है। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
मृतका ईश्वरी साहू की मां सरस्वती साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि केवल साहू ने पत्नी ईश्वरी साहू को चाय बनाने बोला, ईश्वरी साहू रसोई अंदर गई तो पति केवल साहू ने रसोई का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। दोनों बच्चे दरवाजा खटखटाते रहे। दरवाजा खोलने की कोशिश भी की। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला, ईश्वरी साहू रसोई के अंदर चिल्लाती रही। केवल साहू पत्नी के ऊपर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इसकी सूचना लड़के के माता-पिता को दी गई। हमले के बाद पति ने खुद दरवाजा खोला और घर से फरार हो गया ईश्वरी साहू को घायल अवस्था में धमतरी के जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान ईश्वरी साहू ने दम तोड़ दिया।
चार कर्मचारियों पर गिरी गाज, सेवाएं समाप्त….

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिला शिक्षा अधिकारी ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चार कर्मचारियों की सेवाएं कलेक्टर के अनुमोदन से समाप्त कर दी हैं। इन कर्मचारियों में प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी के प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर, प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षक रानू मसराम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी शामिल हैं।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि इन कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत अनुपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 10 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि इन कर्मचारियों ने 10 दिनों तक कोई उत्तर नहीं मिलने की वजह से अब नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के निर्देशानुसार, इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है और उन्हें तत्काल पदमुक्त कर दिया गया है।
शिव डहरिया ने कहा – लखमा जैसे ईमानदार कही नहीं मिलेंगे, आदिवासी आदमी है, वो निर्दोष साबित होंगे…डिप्टी सीएम साव बोले – सभी पर समान रूप से जांच करती है ईडी…

रायपुर।विधायक देवेंद्र यादव के बाद कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है. ED की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ED चाहती तो कार्रवाई पहले भी कर सकती है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले बस्तर के मजबूत कड़ी को तोड़ने की कोशिश है. लखमा जैसे ईमानदार आदमी कही नहीं मिलेंगे. आदिवासी आदमी है, वो निर्दोष साबित होंगे. इस मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक केंद्रीय जांच एजेंसी है. चाहे वह छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी हो, एजेंसी समान रूप से जांच करती है।
डहरिया ने कहा, विधानसभा में लखमा जी अच्छा बोलते हैं. प्रदेश के आदिवासी और गरीब तबके की आवाज उठाते हैं. कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. ये कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की साजिश है. गिरफ्तारी के बाद पार्टी की रणनीति पर डहरिया ने कहा, बिना जांच के कोई एजेंसी किसी को दोषी नहीं बता सकती. यदि ऐसा होता है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे आगे क्या करना है।
जांच में सहयोग करें लखमा : अरुण साव
कांग्रेस के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक केंद्रीय जांच एजेंसी है. जो जानकारी है वो जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. चाहे वह छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी हो, एजेंसी समान रूप से जांच करती है. जांच के जो तथ्य है, उसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए. लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कवासी लखमा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो जांच में सहयोग करें. अगर आप निर्दोष हैं तो उस तरह की बात कीजिए. ईडी सभी बातों पर विचार करेगी.
केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रक्रिया पर रखें भरोसा
डिप्टी सीएम साव ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि छत्तीसगढ़ का एक-एक व्यक्ति इस बात को जानता है कि प्रदेश में शराब घोटाला हो रहा था. कैसे शराब दुकानों में दो-दो काउंटर बने थे. नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया था. कांग्रेस सरकार में एक आर्गनाइज क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया. ये छत्तीसगढ़ के आम लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ये जांच कांग्रेस सरकार के रहते हुए शुरू हुई थी. जांच एक सतत प्रकिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रकिया पर सभी को भरोसा करना चाहिए. जो तथ्य हैं वह ईडी को बताना चाहिए.
शराब घोटाला : कवासी और उनके बेटे के घर से ईडी को मिला है सबूत
बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है. 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी, जिसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था।