छत्तीसगढ़

राखड़ डेम में हाइड्रा क्रेन पलटने से 5 मजदूर घायल, मचा हड़कंप

बिलासपुर। जिले में स्थित एनटीपीसी सीपत के राखड़ डेम के पास हाइड्रा क्रेन पलटने से 5 मजदूर घायल हो गए हैं। इसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चला रहा है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रांक स्थित एनटीपीसी के दो नंबर राखड़ डेम में ठेका कंपनी के चार मजदूरों को लेकर हाइड्रा चालक डेम के ऊपर राखड़ पाइप की रिपेयरिंग करने के लिए जा रहा था। इस दौरान अचानक हाइड्रा का बैलेंस बिगड़ गया और हाइड्रा लुढ़कते हुए करीब 50 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में 2 मजदूर हाइड्रा से छिटककर बाहर गिर गए। वहीं चालक और अन्य दो मजदूर हाइड्रा में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायल मजदूरों को उपचार के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page