LIC को 50 हजार करोड़ रुपये का झटका, बाज़ार के निवेश मूल्य में भारी गिरावट ….

सरकार क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा हैं। बीमा कंपनी का यह नुकसान करीब 50 हजार करोड़ रुपये का हैं। दरअसल एलआईसी के बाज़ार नोवेश मूल्य में यह गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले साल दिसम्बर 31 को जहाँ यह निवेश मूल्य 82, 970 करोड़ रुपये था तो वही 23 फरवरी 2023 को यह 33, 242 पर आ पहुँचा। हालाँकि बाज़ार विशेषज्ञों का मानना हैं कि बाज़ार निवेश का मूल्य लगातार ऊपर-नीचे होता रहता हैं।
बता दे की शेयर बाज़ार की अन्य कंपनियों की तरह एलआईसी ने अडानी समूह के शेयरों में भी इन्वेस्ट किया हुआ है। इसके चलते एलआईसी को खासा नुकसान हुआ है, क्योंकि अडानी समूह के शेयर पिछले महीने से भारी बिकवाली का शिकार हो रहे हैं।
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने जबसे अडानी समूह को लेकर विवादास्पद रिपोर्ट जारी की है, तब से लगभग हर रोज समूह के सारे शेयर गिर रहे हैं। इसके चलते एलआईसी को सिर्फ बीते 50 दिनों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।