छत्तीसगढ़

महादेव ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा, सट्टा एवं जुआ संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही सट्टा एवं जुआ के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओ.सी.एम. चैक स्थित पुरानी पानी टंकी के नीचे कुछ व्यक्ति लैपटाॅप व मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया तथा आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप एवं 04 नग ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया। व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम अशरफ खान, सुरेन्द्र सोनी, मान सिंग, रितिक मोटवानी, कुशाल दरड़ा एवं किरन काले होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा महादेव आॅनलाईन बुकिंग एप के माध्यम से सेटअप तैयार कर, वेबसाईट व व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर, लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। उक्त सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 15 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये, 04 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं सिम कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 344/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page