छत्तीसगढ़

7 दरिंदों ने की दरिंदगी की हदें पार बहन की अस्मत को भाई के सामने किया तार-तार, पीड़िता ने खुद परिजनों को सुनाई आप बीती, एक नाबालिग समेत सभी आरोपी गिरफ्तार…..

जगदलपुर।बस्तर में एक युवती हैवानियत का शिकार हो गई। पीड़िता अपने भाई के साथ मेला देखने गयी थी, तभी 7 लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया हैं। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। घटना के वक्त लड़की अपने भाई के साथ मौजूद थी, तभी आरोपियों ने भाई को धमका कर मौके से भगा दिया, इसके बाद लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।बताया जा रहा हैं कि यहां 4 मार्च को मावलीपदर में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ मेला देखने गई हुई थी। परिवार के लोग वहां घूम रहे थे और युवती अपने भाई के साथ स्कूल के पीछे खाना खाने गई थी। इसी दौरान यहां दोनों भाई-बहनों को अकेला देख इलाके के कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। भाई को डरा धमकाकर वहां से आरोपियों ने भगा दिया। इसके बाद युवती चीखने लगी, तो उसके मुंह पर हाथ रख उसे जबरन खींचकर जंगल की तरफ ले गए।

यहां तालाब के किनारे सभी आरोपियों ने बारी बारी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। 4 मार्च की देर रात युवती के साथ हुए इस दरिंदगी की जानकारी युवती के भाई ने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उसे खोजने निकले। लेकिन अंधेरा और जंगल का इलाका होने की वजह से उसे ढूंढ नही पाए। करीब डेढ़ से 2 घंटे के बाद पीड़ित युवती खुद स्कूल के पास पहुंची, यहां परिजनों से उसकी मुलाकात हुई।

इधर युवती ने उसके साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद 5 मार्च की सुबह पीड़ित परिवार थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया गया।जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इस मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर दरभा थाना क्षेत्र के गुमड़पाल में छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में दुलगो पोड़ियामी, बुधराम मड़काम, कुम्मा कवासी, आयतु मड़कामी सहित सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page