आधी रात बंद दुकान पर लगी भयंकर आग हुआ सब कुछ जलकर खाक..
भिलाई। दुर्ग के महाराजा चौक स्थित दो दुकानों में गुरुवार की रात को अचानक आग लग गई। आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर नगर सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। घटना में हुए नुकसान का अभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन लाखों रुपये के सामान के जलने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही घटना का कारण भी अज्ञात है।
जानकारी के अनुसार महाराजा चौक पर एक ही बिल्डिंग में भूतल और प्रथम तल पर फैंसी स्टोर और जनरल सामान की दुकानें थी। रात में दुकानों में आग लगी। 12 बजे के आसपास नगर सेना की फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद नगर सेना के दमकल कर्मी मौके पर पहुंची।
दुकानों के शटर बंद थे। इस कारण से पहले शटर को तोड़कर खोला गया। जैसे ही शटर उठाया गया, अंदर दुकान में रखा सारा सामान जल रहा था। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब साढ़े घंटे में 10 टैंकर पानी की मदद से आग को बुझाया। दुकानों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कापी, स्टेशनरी के सामान, प्लाई वुड के सामान आदि रखे हुए थे। इस दौरान पद्मनाभपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दुकान संचालक ने इस घटना की पुलिस चौकी में कोई शिकायत नहीं की है। इस कारण से घटना में हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकानों में आग लगी होगी।