हृदय विदारक घटना 50 फीट की ऊंचाई से टूटकर नीचे गिरा हवाई झूला,, मचा हाहाकार
पंजाब। के मोहाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल रविवार को शहर फेज-8 के दशहरा मैदान में चल रहे उत्सव के दौरान एक जॉयराइड/ड्रॉप टावर 50 फीट की उंचाई से जमीन पर गिर गया। हादसे में पांच बच्चों सहित कम से कम 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
फिलहाल हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। घायलों में ज्यादातर को पीठ और जबड़े में चोटें आई हैं, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी जसप्रीत कौर ने बताया कि हमने घायलों को उठाया और अस्पताल ले गए। कोई एंबुलेंस नहीं थी। यहां तक कि बाउंसर भी हमें धमकाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में मेला के कर्मचारी भी मौके से फरार हो गए।
बता दें कि लंदन ब्रिज नाम का यह उत्सव 31 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे 11 सितंबर तक बढ़ा दिया गया। आयोजक सनी सिंह ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि यह कैसे हुआ। ऐसा लगता है कि कोई तकनीकी समस्या थी। पहले भी हमने कई समारोह आयोजित किए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। हम पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेंगे।
हादसे की सूचना पर अनुमंडल दंडाधिकारी सरबजीत कौर और नायब तहसीलदार अर्जुन ग्रेवाल मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि रविवार का दिन होने के कारण समारोह में काफी भीड़ थी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। उसके अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा। मोहाली के डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने कहा – हम जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।