शहर

हाथी प्रभावित क्षेत्र में तम्बू तान के बेख़ौफ़ आराम कर रहे विदेशी रसियन व्यक्ति को देखने उमड़ पड़ी गांव की भारी भीड़..यह देख पुलिस को आना पड़ा मौके पर

रायगढ़।खबर जिले के फरसाबहार से आ रही है।यहाँ के बारो गाँव मे एक रसियन आदमी को देखने इतनी भीड़ लग गयी कि मौके पर पुलिस को आना पड़ गया।सोमवार की शाम को गाँव के लोगों की नजर जंगल मे लगे एक हरे कैंप पर पड़ी तो कौतूहल का विषय बन गया बस क्या था ग्रामीण कैम्प के पास पहुंच गए।ग्रामीणों ने देखा विदेश का कोई आदमी जंगल मे कैम्प लगाकर मजे से आराम फरमा रहा है।जंगल में अकेले सख्श को कैंप के भीतर देख औऱ लोग भी जुट गए और धीरे धीरे भीड़ इतनी बढ़ गयी कि मौके पर पुलिस को आना पड़ गया ।

आपको बता दें विदेशी सख्श रसिया का रहने वाला है और इंडिया की असली तस्वीर देखने भ्रमण करते करते गाँव मे पहुँच गया।गाँव और जंगल की छटा अच्छी दिखी इसलिए वह जंगल मे ही कैम्प लगाकर आराम करने लगा ।खैर लोगो की सूचना पर फरसाबहार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाषा की समस्या के चलते कोई उसे यह कोई नही समझा पा रहा था कि जहाँ पर वह आराम फरमा रहा है वह क्षेत्र हाथी प्रभावित है लेकिन जब वहाँ पुलिस पहुंची तो पुलिस टीम के सदस्य ने अंग्रेजी भाषा मे उसे समझाया कि यहां रहना ठीक नही है क्योंकि इस क्षेत्र में हाथियों की आमद रफ़्त होती है।

पुलिस जवान की बात समझने के बाद वह जंगल से बाहर आया ।बताया जा रहा है कि कैंप के लिए उसे पम्पशाला कंवर धाम में जगह दिया जा रहा है।रसियन ने कहा-“am i monkey ?रासियन को जंगल मे देखकर जुटी भीड़ ने उसकी तस्वीरे अपने अपने मोबाईल कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया तो रासियन ने झल्लाते हुये इंग्लिश में कहा -क्या मैं बन्दर दिख रहा हु जो मेरा फ़ोटो खींच रहे हो?

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page