छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट के भीतर देर रात हादसा हुआ, जिसमे बीएसपी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई,12 घण्टे से लगातार जारी है कार्य..

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर देर रात फिर हादसा हुआ। यूनिवर्सल रेल मिल में ये हादसा हुआ, जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी। ऑर्डर पूरा करने और उत्पादन बढ़ाने श्रम कानून को ताक पर रख कर बीएसपी के भीतर कर्मियों से 16- 16 घण्टे लगातार काम लिए जाने की बात का खुलासा हुआ है।

कल देर रात करीब 2 बजे रेल मिल में उस वक्त ये हादसा हुआ, जब ठेका श्रमिक रेल मिल में क्रेन से बकेट ले जा रहा था। इसी दौरान 12 घण्टे से लगातार काम कर रहे ठेका श्रमिक की आँख लग गई और बकेट अप कंडीशन की बजाए डाउन कंडीशन में चली गई और सीधे पुलपिट से टकरा गई। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। भगदड़ में एक नियमित कर्मी चोटिल हो गया और उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। जिसे बाद तुरन्त उसे उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय पहुंचाया गया।

इस हादसे के बाद से रेल मिल में उत्पादन ठप्प हो गया है। मेंटेनेंस टीम सुधार कार्य में लगी हुई है। बता दे कि इस हादसे के दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन से ले जाया जा रहा बकेट खाली था अगर बकेट भरा होता तो ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था। भारतीय रेलवे से मिले बड़े ऑर्डर को पूरा करने बीएसपी के भीतर नियमो को ताक पर रख कर कर्मियों से 16-16 घण्टे काम लिया जा रहा है। जिसकी वजह से हादसे हो रहे है और कर्मियों की जान दाव पर लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page