स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ते वक्त हुआ बड़ा हादसा ,छतिग्रस्त भवन की छत गिरने से दो लोग गमम्भीर रूप से घायल
जांजगीर-चांपा। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्राइमरी स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ते वक्त बड़ा हादसा हो गया है। यहां जर्जर भवन की छत गिरने से दो लोग दब गए। दोनों लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बलौदा के जावलपुर गांव है। यहां प्राइमरी स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ते वक्त अचानक से भवन की छत गिर गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे दो लोग मलबे में दब गए। जिन्हे मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।