रायगढ़।जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ मे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेशनल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के बैनर तले एवं महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं गाइडेंस सेल द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर विशिष्ट रूप सेआईसीआईसीआई बैंक में करियर संबंधी अवसर एवम जाब हेतु आवश्यक स्किल के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेशनल्स का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति बाला बैस के द्वारा किया गया उसके पश्चात लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई
उसके पश्चात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के पूर्वी जोन के अधिकारी श्री विश्वजीत द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी किस तरीके से कोलैबोरेट होकर आईसीआईसीसआइ बैंक के साथ कार्य कर रहा है साथ ही उनकी कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस तरीके से आईसीसीसी आइ बैंक में चयन की प्रणाली है तथा वह किस तरीके से कुशल एवं प्रशिक्षित अधिकारी आईसीआईसीसआइ बैंक को चयन करके दिए जाते हैं उसके पश्चात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के रोनित मंडल द्वारा बैंकिंग सेवा प्रणाली एवं इंश्योरेंस संबंधी सेवाओं के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
उसके पश्चात श्री गौतम सर द्वारा भी बैंकिंग परीक्षा में परीक्षा के पैटर्न एवं मार्किंग संबंधी जानकारी भी विस्तार पूर्वक प्रदान की इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के प्रश्न पूछे गए साथ ही उन्होंने प्रश्न किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने की वजह से मानव संसाधन का उपयोग अब कम किया जा रहा है क्या इससे रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा अंत में श्री विश्वजीत एवं रौनक मंडल द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकिंग के योगदानों पर भी विस्तृत चर्चा की गई उन्होंने बताया कि 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान होगा इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित हुए कार्यक्रम का बेहतर संचालन लेफ्टिनेंट शारदा द्वारा किया कार्यक्रम के अंत में श्री विश्वजीत ने परीक्षा की तिथि की घोषणा की ताकि आईसीसी सीआइ बैंक के लिए सही व्यक्तियों का चयन कर सके।
देखें पूरी वीडियो :-