छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में कल से कलमबंद हड़ताल,डिप्टी सीएम साव की कर्मचारियों को सलाह— आंदोलन नहीं, बातचीत का रास्ता चुनें….

डिप्टी सीएम ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कर्मचारियों के आंदोलन पर कहा कि, राज्य सरकार कर्मचारियों की हित में लगातार कार्य कर रही है। वहीं कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर समाधान हो रहा है एवं नई भर्तियां भी हो रही है। साथ ही कर्मचारी हित के काम लगातार हो रहे हैं। उन्हें आंदोलन की बजाय बातचीत का रास्ता अपनना चाहिए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज की रफ्तार कल से थम सकती है। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ता (DA), अवकाश और अन्य 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है

इस बड़े आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कर्मचारियों से आंदोलन की राह छोड़ बातचीत की मेज पर आने की अपील की है।

साव ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में बातचीत से हर मसले का हल निकल सकता है, इसलिए कर्मचारियों को आंदोलन के बजाय संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए।

दुर्ग में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा पर हो रहे सियासी विवाद पर साव ने कहा कि कांग्रेस आज घोषित रूप से सनातन विरोधी हो चुकी है। धीरेंद्र शास्त्री के प्रति उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर कांग्रेसी नेता घबरा गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल बांटने की राजनीति करती है और वह नहीं चाहती कि सनातन समाज एकजुट हो।

तमनार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई पत्थरबाजी की घटना पर डिप्टी सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस हिंसा के पीछे किसका हाथ है, इसकी गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page