छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh news : जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर परिवार के लिए गर्व का पल युवा उपलिब्धयों के सितारे बने कुमारी सिमरन सिंह एवं हर्ष यादव…


रायगढ़।जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती की पूर्व छात्रा कुमारी सिमरन सिंह (बैच – 2018 – 19) ने बी. ए. आनर्स अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है उन्हें यह सम्मान भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह ने प्रदान किया। इस समारोह में राज्यपाल रामेन डेका मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव शामिल थे,इस उपलब्धि पर जिंदल आदर्श भारती परिवार ने गर्व व्यक्त किया है कुमारी सिमरन की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है।

कुछ समय पूर्व ही विद्यालय के पिछले सत्र के उत्तीर्ण छात्र हर्ष यादव ने भारतीय थल सेना में (लेफ्टिनेंट) पोस्ट के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया है, वर्तमान में हर्ष को सी. एम. ई. पूणे महाराष्ट्र में बी. टेक. की डिग्री हेतु दाखिला दिया गया है। इसके बाद एक वर्ष की आर्मी ट्रेनिंग देकर अग्रीम मोर्चे में पदस्थ किया जावेगा।

कुमारी सिमरन सिंह एवं हर्ष यादव ने अपनी मेहनत समर्पण और उत्कृष्टता के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, इसके लिए उन्हें एवं उनके परिवार को जिंदल आदर्श भारती परिवार के अध्यक्ष श्री विजय कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री भरोस राम पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर, प्राचार्य व समिति के अन्य सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page