छत्तीसगढ़

बलात्कार मामले का फरार अपचारी बालक गिरफ्तार आरोपी पर 5000 रूपये का ईनाम उद्घोषित था

सीपत।पिडिता का मामां के द्वारा दिनांक 22.09. 2021 को थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, जिसकी सूचना उच्चधिकारीयो महोदय को देने पश्चात श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर (ips), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं डी एस पी विशेष किशोर पुलिस ईकाई बिलासपुर श्री सीडी लहरे के मार्ग दर्शन से टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी विवेचना दौरान पिडिता को पता तलाश कर दस्तायाब किया गया,

जिसे पुछताछ कर कथन लिया गया बरामदगी पंचनामा तैयार कर पिडिता का महिला अधिकारी एवं माननीय न्यायालय से कथन कराया गया जो अपनी कथन में अपचारी बालक के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर बलात्कार करना बतायी फरार अपचारी बालक की गिरफतार हेतु हर संभव प्रयास किया गया था जो लगातार फरार रहने से 5000 रूपये ईनाम उद्घोषणा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा किया गया था जो आज दिनांक 31.10.2022 को मुखबीर की सूचना फरार अपचारी बालक को जो दीवाली मनाने अपने गांव आया था दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर धारा — 363, 366, 376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया है ।

कार्यवाही में हरीशचंद्र टांडेकर, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, आरक्षक उक्त कार्यवाही में निर चंद्रप्रकाश भारद्वाज,प्रदीप सोनी की विशेष भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page