जांजगीर मैदान रक्षित केन्द्र में आज कुल 10753.02 लीटर जप्त शराब का विधिवत् नष्टीकरण किया गया…

जांजगीर । रक्षित केन्द्र जांजगीर मैदान में आज जिले के विभिन्न थानों में छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 के धारा 34(2) में जप्त मदिरा को नष्टीकरण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर के आदेश क्रमांक/आबकारी/अपराध/5502/23 दिनांक 12.05.23 के माध्यम से श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, अनु. अधि.राजस्व, यदुमणी सिदार, अनु.अधि. पुलिस चांपा, सहायक आयुक्त आबकारी जांजगीर निरीक्षक लखेश मनीष सिंह परिहार, उनि सनत , सुरेश धु्रव का टीम गठित किया गया था।
गठित टीम एवं पंचानों के समक्ष थाना प्रभारी जांजगीर, सारागांव, पामगढ़, चांपा के द्वारा प्रस्तुत सूची के अनुसार कुल 35 प्रकरणों जिसमें थाना जांजगीर का 01 प्रकरण में 3456 लीटर, थाना सारागांव के 01 प्रकरण में 6842.88 लीटर, थाना पामगढ़ के 09 प्रकरण में 182 लीटर एवं थाना चांपा के 24 प्रकरण में 272.140 लीटर कुल 10753.02 लीटर शराब का विधिवत् नष्टीकरण किया गया।उक्त कार्यवाही के दौरान गठित टीम के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।