Cg News : धान न बिकने और कर्ज के बोझ से परेशान युवक चढ़ा हाईटेंशन टावर पर…

जांजगीर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां व्यवस्था से हताश होकर एक किसान ने अपनी जान जोखिम में डाल दी है। जिले के ग्राम कसौंदी निवासी किसान अनिल सूर्यवंशी पिछले एक घंटे से अधिक समय से हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा हुआ है।
किसान का यह कदम न केवल उसके परिजनों के लिए बल्कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रशासन के अधिकारियों के लिए भी गहरी चिंता का विषय बन गया है। इस ‘हाई वोल्टेज’ विरोध प्रदर्शन ने सरकारी तंत्र और धान खरीदी की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अनिल सूर्यवंशी पिछले काफी समय से करीब डेढ़ लाख रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इस उम्मीद में कि धान बेचकर वह अपना कर्ज चुका पाएगा, वह लगातार समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल बेचने के लिए सरकारी दफ्तरों और केंद्रों के चक्कर काट रहा था।
बताया जा रहा है कि कई दिनों की भागदौड़ के बाद भी न तो उसका टोकन कट पाया और न ही वह अपना धान बेच सका। कर्ज के बढ़ते दबाव और अपनी मेहनत की फसल न बिकने से उपजी निराशा ने उसे इस आत्मघाती कदम के लिए मजबूर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय तहसीलदार स्वयं मौके पर मौजूद हैं और लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से किसान को नीचे उतरने की समझाइश दे रहे हैं।
प्रशासन ने उसे भरोसा दिलाया है कि उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और धान खरीदी से जुड़ी तकनीकी बाधाओं को तुरंत दूर कर उसका समाधान निकाला जाएगा।
हालांकि, घंटों की मान-मनौव्वल के बावजूद अनिल
टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं है। वह अपनी मांग
पर अड़ा हुआ है और उसकी जिद ने अधिकारियों के
हाथ-पांव फुला दिए हैं।
गांव में इस समय भारी तनाव का माहौल है और बिजली
विभाग को एहतियातन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काटनी
पड़ी है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। पुलिस की क्विक
रिस्पांस टीम (QRT) भी अलर्ट पर है और किसी भी
स्थिति से निपटने के लिए तैयार खड़ी है। ग्रामीण
प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि किसान की समस्या
का ठोस समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया जाए।




