कोर्ट में पेशी से घर लौट रहे वृद्ध को बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार टक्कर, वृद्ध की हुई मौके पर मौत..
पत्थलगांव।जशपुर जिले के पत्थलगांव कोर्ट में पेशी के लिए आये 70 वर्षीय रामस्वरूप साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दे कि दरअसल घटना बागबहार थाना क्षेत्र चिकनीपानी गाँव के समीप की है जहाँ पत्थलगांव कोर्ट से पेशी देकर अपने घर कोतबा वापस लौट रहे थे। तभी अचानक रामस्वरूप साहू को पीछे से तेज गति में प्लेटिना बाइक सवार सौरा यादव ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए रामस्वरूप साहू को जमकर ठोकर मार दी पीछे से ठोकर लगने से मौके पर ही रामस्वरूप गिर गया। और उसके माथे में चोट लगने से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी बागबहार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी चालक सौंरा यादव के विरुद्ध पुलिस ने 304.A के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।