आप के भगवंत मान ने भरी हुंकार, कहा, अपनी और अपने बच्चों की किस्मत बदलें, एक बार बटन बदलकर देखें कैसे बदलती है किस्मत…..
रायपुर।आमा आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राजधानी पहुंच चुके हैं. जोरा में आयोजित सभा को नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पार्टी के सीएम हुआ करते थे, लेकिन अब लोगों का चुना हुआ सीएम होता है, ये केजरीवाल ने साबित किया है।
मान ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करने आए हैं. हम आपको सच बताने के लिए आए हैं. सच्चे दिनों की बात करने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं. लोगों के पास विकल्प नहीं था, पांच-पांच साल की किस्त में गुलामी कांग्रेस और बीजेपी वाले लोग देते हैं. उन्होंने कहा कि 11 साल में दो राज्य में आप सरकार है. दोनों मिलजुल कर काम कर रहे हैं. मान ने कहा कि एक बटन सबका हल है. ये किस्मत का बटन है. अपनी और अपने बच्चों की किस्मत बदलें. एक बार बटन बदल कर देख लो किस्मत बदल जाएंगी।