करीब 5 वर्ष पहले लापता न्यूज एंकर की हत्या कर दफनाया गया !शव की तलाश में पुलिस ने शुरू की खुदाई..
कोरबा।छत्तीसगढ़ में फ़िल्म दृश्यम थ्री जैसी घटना सामने आई है। करीब पांच साल पहले कोरबा से लापता हुई एक न्यूज चैनल की एंकर के कंकाल की तलाश वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। माना जा रहा है कि जहां शव दफनाया गया है, वहां फोरलेन सड़क बन गई है। एक नाले के पास शव दफन होने के संकेत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी से खोदाई का काम शुरू किया है।
24 साल की सलमा सुल्ताना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और एक लोकल न्यूज चैनल में काम करती थी। साल 2018 में अचानक सलमा लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे से जांच की तो सलमा की हत्या का अंदेशा हुआ।
बताया जा रहा है कि जिम चलाने वाला एक युवक पर संदेह है जो फरार हो गया है। ये भी शक है कि शव को कोरबा-दर्री सड़क पर भवानी मंदिर के पास दफनाया गया होगा। यहां अब फोरलेन सड़क बन गई है। इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच में कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिले तो जेसीबी मंगाकर खोदाई का काम शुरू किया गया।