छत्तीसगढ़रायपुर

Cg Big News अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में हादसा: सेंट्रिंग के नीचे अभी भी दबे हैं 2 मजदूर, 9 को पहुंचाया अस्पताल, रेस्क्यू जारी…

रायपुर।राजधानी के वीआईपी रोड पर अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए. इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है. दो मजदूर अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे हैं. यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह समेत पुलिस के आला अफसर पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स बनाने का काम चल रहा था, छत ढलाई के दौरान ये हादसा हुआ है।

छत ढलाई के दौरान हुआ यह हादसा…

अविनाश एलिगेंस के निर्माधाीन बिल्डिंग के काम में लगे प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि इस हादसे में 11 मजदूर दबे हुए थे. 9 घायलों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है. यह हादसा छत ढलाई के समय हुआ है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page