छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

दुर्घटना : सड़क हादसे में महिला शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत,सिर को
कुचलते हुए निकला ट्रक

बालोद।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर रविवार को ट्रक की टक्कर से एक शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं दूसरी शिक्षिका गंभीर रूप से घायल है।

मृत शिक्षिका का नाम नीता बघेल है। ट्रक के नीचे आने के कारण शिक्षिका का सिर पूरी तरह से कुचल गया है। हादसा गुरूर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीता बघेल और मीना साहू दोनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांचने के लिए बालोद आ रही थीं, तभी ग्राम भरदा में हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार दोनों
शिक्षिकाओं को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में शिक्षिका नीता बघेल स्कूटी से गिरकर ट्रक के चक्के के नीचे आ गईं, इससे उनका सिर और धड़ बुरी तरह से कुचल गया है। इससे नीता बघेल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरी शिक्षिका मीना साहू गंभीर रूप से घायल है।

लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षिका को गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page