छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में एवं उप रेल पुलिस अधीक्षक एस एन अख्तर के दिशा निर्देश में रेसुब मंडल टास्क टीम एंव जीआरपी संयुक्त रुप से लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, आज दिनांक 27-03-23 को समय 10.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे ,आ. विनय कुमार,व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह , प्र आ. दीपक मिश्रा, आ. मोरध्वज वर्मा व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग एवम गस्त के दौरान टिकट बुकिंग काउंटर के पास एक यात्री मिला जिसका नाम अशोक कुमार पिता सदानंद उम्र 30 साल , पता संत नगर, थाना वेरका, जिला अमृतसर (पंजाब) का निवासी है जो रायपुर से अमृतसर जाने के लिए टिकट ले रहा था।

तभी उसके पेंट के जेब में रखे मोबाइल फोन को एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर भागने लगा, प्रार्थी द्वारा देख कर चोर चोर चिल्लाने पर घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता- राजेश विश्वकर्मा उर्फ पिंकू मोटा,पिता – स्व. रमाशंकर, उम्र-30 साल, निवासी- बढ़ई पारा, विश्वकर्मा चौक के पास,थाना- आजाद चौक, जिला रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके कब्जे से चोरी का एक नग मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी M 02 कंपनी का ब्लू रंग का कीमती 16000/(सोलह हजार रुपया ) का प्राथी के साथ पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाए, जहां आरोपी के विरुद्ध प्रार्थी के द्वारा एफआईआर करवाया गया तब जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 67/2023 धारा 379 दिनांक 27/03/23 का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page