छत्तीसगढ़
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और वार्ड बॉय पर हुई कार्रवाई
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में मरीजों से पैसे लेने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में CMHO डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने पैसे लेने वाले डॉक्टर और वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया है।
दोनों यहां लंबे समय से इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे थे। जिसका वीडियो भी सामने आया था। सीएमएचओ ने बताया कि हमने और कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भी लिखा है। सरकार का सख्त आदेश है कि इस तरह से सरकारी अस्पताल में कोई भी पैसे नहीं ले सकता। मगर फिर भी यहां ऐसा हुआ है, जो गलत है। हम इसके लिए एक निगरानी टीम का गठन भी कर रहे हैं।
वीडियो:-