वृहद राजस्व निवारण शिविर में दिखा अदाणी पावर लिमिटेड का विज्ञापन…
शिविर समापन के पहले तहसीलदार दिखे नदारद…
साथ ही तकरीबन शाम 4:30 बजे कार्यालय में भी कई कर्मचारी दिखे अनुपस्थित…
पुसौर/रायगढ़।आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को जिला कलेक्टर के निर्देश पर रायगढ़ जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में वृहद राजस्व निवारण शिविर का आयोजन किया गया था ।
इस शिविर में राजस्व सम्बंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व विभाग के आला अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों की उपस्थिति एक ही स्थान पर एक ही समय में सुनिश्चित की गई थी तहसील पुसौर कार्यालय में इस शिविर के आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से बाकायदा टेंट कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई थी एवं उक्त टेंट शिविर में आम जनता की सुविधा के लिए कार्यो के विभाजन दर्शाने के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए थे इन्ही बैनर पोस्टर के बीचों-बीच अदाणी पावर लिमिटेड का बैनर लगा होना जन चर्चा का विषय बना की कहीं यहां राजस्व निवारण शिविर अदाणी पावर लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित तो नही..?।