छत्तीसगढ़
मुक्तिधाम पहुँच मार्ग में हो रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया

जशपुर।जिले के बगीचा नगर पंचायत में मुक्ति धाम जाने के रास्ते में किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के संबंध में प्राप्त प्रकरण को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा संवेदनशीलता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में नगर पंचायत बगीचा द्वारा मुक्ति धाम हेतु जाने वाले रास्ते में हुए अवैध कब्जे को हटाकर आमजनों को राहत पहुँचाया है।