छत्तीसगढ़

आखिर ऐसा क्या हुआ की अस्पताल में गर्भवती महिला ने प्रसूति से पहले तोड़ा दम किसकी है इतनी बड़ी लापरवाही कौन लेगा माँ बच्चे की मौत की जिम्मेदारी..?

कोरबा। प्रसूति के लिए न्यू कोरबा हास्पिटल (एनकेएच) में भर्ती कराई एक गर्भवती महिला की डिलवरी से पहले मौत हो गई। स्वजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया। इस बीच स्वजनों ने डा एस पालीवाल व प्रबंधक राजेश चंदानी के साथ अभद्रता करते हुए अस्पताल के अंदर ही हाथापाई की। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर तहसीलदार व रामपुर पुलिस पहुंची। जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा में रहने वाली विवाहिता पुष्पलता राठौर को शु्‌क्रवार को सुबह करीब आठ बजे उनके स्वजन प्रसूति के लिए कोसाबाडी में संचालित एनकेएच लेकर पहुंचे।

यहां डा एस पालीवाल ने महिला का परीक्षण किया और उसके पति करण राठौर को बताया कि प्रसूति के लिए आपरेशन करना होगा। इसकी तैयारी के लिए महिला को वार्ड में भर्ती कर दिया गया। 11 बजे चिकित्सक ने महिला को एक इंजेक्शन दिया और इसके साथ ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी करने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा।चिकित्सक कुछ समझ पाते, इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से नाराज मृतका के स्वजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में शोरगुल कर हंगामा करने लगे। दोपहर करीब तीन बजे मृतका के मायके के कुछ लोग अस्पताल आ धमके और डा पालीवाल को घेर लिए। वे समझाइश देने का प्रयास कर रहे थे, कि किसी ने पीछे से उन पर हमला कर दिया।

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। भाग कर अस्पताल के प्रबंधक राजेश चंदानी मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। डा चंदानी भी अस्पताल में मौजूद थे, स्वजनों ने उनसे मुलाकात कर पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके थे। इस घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन की ओर से राजेश ने रामपुर पुलिस चौकी में की है। अस्पताल के अंदर हंगामा करते हुए तोड़ फोड़ करने व मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी देने की बात कही गई है। अस्पताल प्रबंधन ने वह सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है जिसमें मृतिका के स्वजन चिकित्सक व कर्मचारियों से मारपीट करते नजर आ रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page