शहर

राज्य स्तरीय शिविर में भागीदारी पश्चात ठाकुर शोभासिंह महाविद्यालय में आयोजित हुआ “सम्मान समारोह”

पत्थलगांव । ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय में रासेयो इकाई के स्वयं सेवक कौशल्या नाग व अंकिता बड़ा राज्य स्तरीय शिविर में भागीदारी पश्चात सकुशल महाविद्यालय वापसी पर रासेयो द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के संगठन व्यवस्था में यह शिविर खमरिया जिला दुर्ग में 28 जनवरी से 03 फरवरी के मध्य आयोजित किया गया था। जिसमे महाविद्यालय पत्थलगांव रासेयो इकाई की दो बेटियां कौशल्या नाग (बीए) द्वितीय वर्ष व अंकिता बड़ा (बीएससी) प्रथम वर्ष के स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया एवं शिविर की समस्त गतिविधियां, बौद्धिक चर्चा,रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता सहित ग्रामीण खेल विधाओ में भी बेहतर प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम उज्ज्वल किया है।

महाविद्यालय के आचार्य पाटले ने बताया कि मां सरस्वती कौशल्या व अंकिता के कंठ में विराजित है। वे नृत्य जैसे सांस्कृतिक कला के क्षेत्र में भी शानदार प्रस्तुति देने में माहिर हैं। अनेक कलाओं में परिपूर्ण होने पर उन्हे इस शिविर में भाग लेने के लिए चयनित किया गया था। कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में सामाजिक मामलों में सजगता से कार्य करने के पर यह ख्याति प्राप्त हुई है। दोनो स्वयं सेवकों के वापसी पर महाविद्यालय के सभागार में समारोह का आयोजन कर तथा उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।महाविद्यालय का नाम रौशन करने के लिए इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के अंब्रेला ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में छात्र छात्राओं को सेवा भावना के साथ साथ पढ़ाई व परीक्षा के प्रति भी जागरूकता के तौर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा यह वक्त परीक्षा का है समय सारिणी के अनुसार सभी विषयों की तैयारी करने और सफलता को अंतिम ध्येय के रूप में अपने मन में केंद्रित रखें। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा राय सर ,प्रो कांत ,प्रो अनुपमा प्रधान ,प्रो भगत ,प्रो लकड़ा संजय बघेल अपने अपने तरीके से स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। कु कौशल्या नाग व अंकिता बड़ा को महाविद्यालयीन अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा शुभकामना व बधाई दी गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के अतिरिक्त भूतपूर्व स्वयं सेवक भी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे तथा सभी ने दोनो स्वयं सेवकों को गुलदस्तों का भेंट कर उनके तारीफों के पुल बांधे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page