छत्तीसगढ़

इस रेंज में हाथियो के बाद अब तेंदुए का आतंक शुरू , बछड़े का किया शिकार ग्रामीण दहशत में

कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियो के बाद अब तेंदुए का आतंक शुरू हो गया है। यहां के पोड़ीकला गांव में एक तेंदुए ने शनिवार को अचानक पहुंचकर रामायण सिंह नामक एक ग्रामीण के बछड़े को शिकार कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई की।घटना स्थल पर वन्य प्र्राणी के पैरो के निशान मिले है।

जिसे टे्रस कर दिया गया है। निशान को लेकर बाघ की आशंका जतायी जा रही थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इसका विभिन्न कोणो से जांच किया गया। जिसमें निशान तेंदुए के होने की ओर इशाना करता है। वन विभाग ने इसकी पुष्टी के लिए जंगल में ड्रोन कैमरा लगा दिया है। कल शाम पसान रेंज में रेजर धमेन्द्र चौहान को सूचना मिली थी कि उनके रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पोड़ीकला के खजरी मोहल्ले में एक बछड़े की मौत हो गई है। इसकी मौत स्वभाविक नहीं किसी जगंली प्राणी ने उसे हमला कर मार गिराया है।

घटना स्थल पर वन्य प्राणी के पैरो के निशान भी है। जो बाघ के पद चिन्हों से मिलते -जुलते है। ग्रामीणो की सूचना को रेंजर ने गंभीरता से लिया और अपने मातहतो के साथ गांव में पहुंच कर मौका मुआयना किया और पद चिन्हों को ट्रेस करते हुए विभिन्न कोणो से जांच की । यह पाया गया कि पद चिन्ह बाघ नही तेंदुआ की ओर इशारा कर रहा है। सभवत: बछड़े का शिकार तेंदुआ द्वारा किया गया है। क्योकि इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुआ घुसपैट कर चुका है।

हालाकि उसने इससे पहले किसी पशु पर हमला नही किया था। पशु पर हमले की यह पहली घटना है। इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पुष्टि के लिए जंगल में ड्रोन कैमरा भी लगा दिया गया है। तेंदुआ के इलाके में दस्तक से ग्रमीण दहशत में है। अब तक इलाके के लोग हाथी समस्या से जुझ रहे थे। हाथियो द्वारा क्षेत्र में लगातार सम्पति के बाद पशु व जन हाथि पहुंचाई जा रही है। जिस पर वन विभाग तमाम कोशिशो के बावजूद रोक नही पा रहा है। जिससें ग्रामीणो में काफी आक्रोश है।

उधर एतमा नगर व केंदई रेंज की सीमा पर घुमरहे 18 हाथियो का दल बीती रात 11 बजे के लगभग जंगल के रास्ते जटगा रेंज के मातिन गांव के निकट पहुंच गया था। तथा बस्ती में घूसने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर रेंजर मनीष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा । और हाथी मित्र दल व ग्रामीणो की मदद से हाथियो को रोक कर खदेडऩे के कार्रवाई की वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियो ने जंगल का रूख किया जिससे वन अमला व ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page