देश

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा आदित्य – एल -1- सूर्ययान,चांद के बाद अब सूरज पर कदम रखने की तैयारी

बेंगलुरु।इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईज़ेशन(ISRO) चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब अगले महीने सूरज की तरफ यान भेजने वाला है.जिसका नाम है।

Aditya-L1. जिसे लोग प्यार से सूर्ययान भी बुला रहे हैं. लॉन्चिंग 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी।

(ISRO)2 सितंबर 2023 को आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी. अहमदाबाद में मौजूद इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई ने कहा कि ये स्पेसक्राफ्ट तैयार है.और लॉन्च के लिए रेडी है.

नीलेश ने बताया कि यह 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 127 दिन में पूरी करेगा. यह हैलो ऑर्बिट में तैनात किया जाएगा. जहां पर L1 प्वाइंट होता है. यह प्वाइंट सूरज और धरती के बीच में स्थित होता है. लेकिन सूरज से धरती की दूरी की तुलना में मात्र 1 फीसदी है. इस मिशन को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page