छत्तीसगढ़

महागठबंधन के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ कड़ी सुरक्षा के साथ लाया जा रहा रायपुर एयरपोर्ट को भी रखा गया हाई अलर्ट पर

रायपुर। विधानसभा की सदस्यता रद्द होने की आशंका और महागठबंधन में टूट की डर के बीच महागठबंधन के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि मुख्यमंत्री और मंत्री रांची में ही रहेंगे या रायपुर जाएंगे। रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान तैयार है, जो 4:30 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। रायपुर में शानदार रिजॉर्ट विधायकों की स्वागत को तैयार है। झारखंड के सत्ताधारी विधायक ऐसे समय पर राज्य से बाहर जा रहे हैं जब एक कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ दुमका में अंकिता को जिंदा जला दिए जाने को लेकर आक्रोश है तो दूसरी तरफ पलामू में 50 महादलित परिवारों को उजाड़ दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार पर हमलावर है। हेमंत सोरेन के खिलाफ पत्थर खनन लीज आवंटन मामले में चुनाव आयोग सुनवाई पूरी करके अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेज चुका है।

माना जा रहा है कि ऑफिस ऑफ फ्रॉफिट केस में हेमंत सोरेन की सदस्यता जा सकती है और इस वजह से उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। महागठबंधन को टूट का डर भी सता रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा पर विधायकों को तोड़ने के प्रयास का आरोप लगा रही है। कुनबा सुरक्षित करने के लिए विधायकों को कांग्रेस शासित प्रदेश में शिफ्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page