छत्तीसगढ़बिलासपुर

पति से किसी बात पर नाराज होकर पत्नी ने छोड़ा अपना घर , 9 वर्ष एवं 7 माह के दोनों बच्चें को साथ लेकर कहीं चली गई ,पति ने थाने में दी इसकी सूचना

बिलासपुर। मेरी पत्नि, पुत्र व पुत्री हैं जिनका नाम सविता नीरज वशिष्ठ उम्र 35 वर्ष, मुरली वशिष्ठ उम्र – 9 वर्ष और शुभादि वशिष्ठ उम्र- 7 माह है। आपसी नाराजगी की वजह से गुस्से में मेरे निवास तिफरा यदुनंदन नगर बिलासपुर से 3 अगस्त 2023 से बिना बताए दोनों बच्चों के साथ कहीं चली गयी हैं।

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इनका पता चलने व कोई सूचनी मिलने पर मुझें इस नम्बर – 9575978006 – में कृप्या कर के सम्पर्क करें।सविता,मुरली और शुभादि में तुम सब के बिना नहीं रह सकता हूँ। प्लीज तुम लोग घर आ जाओ। जैसा बोलोगे वैसा ही करूँगा। जो कुछ हुआ उन सब के लिये माफी मांगता हूँ। अब कभी दुबारा ऐसा नहीं करूँगा।

पति :- नीरज वशिष्ठ

पति के द्वारा थाने में दी गई गुमशुदगी की सूचना की कॉपी :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page